Colour Blindness क्यों होता है,क्या है Symptoms और Reason, कैसे होता है Treatment | Boldsky

2023-04-03 4

Colour Blindness क्यों होता है,क्या है Symptoms और Reason, कैसे होता है Treatment, कलर ब्लाइंडनेस जिसे हिंदी में रंग अंधापन कहा जाता है, लेकिन आमबोल भाषा में भी इसको लोग कलर ब्लाइंडनेस ही कहते हैं।यदि किसी भी व्यक्ति को कलर ब्लाइंडनेस होता है तो उस व्यक्ति को दिखाई देने वाले कलर बाकी आम लोगों से अलग होते हैं।कई मामलों में उन्हें कलर की परख करने में बहुत कठिनाई भी होती है, लेकिन इसको हम किसी घातक बीमारी का नाम नहीं दे सकते हैं लेकिन हां यह कहना गलत नहीं होगी की इसके होने से आपके लाइफ स्टाइल और जीवनशैली पर काफी प्रभाव पड़ सकता है। कलर ब्लाइंडनेस से पीड़ित लोग रंगो के बीच अंतर स्पष्ट कर पाने में असमर्थ होते हैं

Color blindness, which is called color blindness in Hindi, but in Ambol language also it is called color blindness. If any person has color blindness, then the colors seen by that person are different from the rest of the common people. Many In cases, they also have a lot of difficulty in judging the color, but we cannot name it as a fatal disease, but yes, it would not be wrong to say that it can have a great impact on your lifestyle and lifestyle.

#colourblindness #blindness #eye
~HT.97~PR.113~ED.117~